अहमदाबाद में इमारत की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग में एक बच्ची की मौत
अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। शाहीबाग इलाके में स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई।
इमारत में आग लगने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लोग घर की खिड़कियों से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
नाबालिग की दर्दनाक मौत
बता दें कि अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की सातवीं मंजिल पर ये भीषण आग लगी। आग लगने के बाद एक परिवार के 5 सदस्य घर से निकल गए थे लेकिन एक नाबालिग घर में ही फंसी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिग को जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण नाबालिग की मौत हो गई।
दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद
आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। घटना में 4 लोग तो बाहर निकल गए लेकिन 1 नाबालिग की मौत हो गई।