सोने चांदी की कीमत में गिरावट, 54000 से नीचे आया गोल्ड, सिल्वर भी हुआ सस्ता
दिल्ली : भारतीय वायदा बाजार और इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार 6 दिसंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही सिल्वर के दाम भी नीचे आए हैं. मगंलवार सुबह 9.05 बजे तक घरेलू वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत (gold rate today) पिछले बंद रेट से 387 रुपये (0.72 फीसदी) घटकर 53463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत (silver rate today) 1258 (-1.89 फीसदी) घटकर 65191 प्रति किलो पर आ गई है.
घरेलू मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी. सोना 227 रुपये बढ़कर 54386 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54159 पर रहा था. दूसरी ओर चांदी ने 1166 रुपये की छलांग लगाकर 67270 रुपये पर कारोबार करना बंद किया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4.10 डॉलर (0.23 फीसदी) बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. वहीं, बात करें सिल्व की तो यह लगभग फ्लैट स्थिति में है. इसकी कीमत 0.11 डॉलर या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है.
रिजर्व बैंक 7 तक तय करेगा आपके कर्ज पर ब्याज, गवर्नर की अगुवाई में बैठक शुरू
साप्ताहिक हाजिर भाव चढ़ा
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने के रेट में तेजी देखी गई थी. साथ ही चांदी के दाम भी ऊपर की ओर गए थे. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले सप्ताह (28 नवंबर से 2 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,852 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 62,110 से बढ़कर 64,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
सोने पर आयात शुल्क कम करने की तैयारी
भारत सरकार सोन का आयात शुल्क घटा सकती है. ऐसा सोने की तस्करी की वारदातों में कमी लाने के लिए किया जाएगा. ब्लूमबर्ग ने इस मामले से संबंधित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. बता दें कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. देश में अधिकांश सोना आयात ही किया जाता है. वित्त मंत्रालय आयात शुल्क को 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, यह अभी एक सुझाव के रूप में मंत्रालय के विचाराधीन है और इस पर मुहर लगाई जाएगी या नहीं यह साफ नहीं है.