‘कूड़ा चाहिए तो बीजेपी को वोट दो’, थीम पर AAP ने लांच की चुनाव प्रचार वाहन, गोपाल रॉय ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली : दिल्ली में एमसीड़ी चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी में वार पलटवार भी जमकर चल रहा है। कूड़े के पहाड़ थीम पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए वैन लॉच की है। चुनावी वैन को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने हरी झंडी दिखाई।
हालांकि आम आदमी पार्टी ने जिस चुनावी वैन को अपने मुख्यालय से अभी कुछ देर पहले निगम चुनाव के लिए कूड़े के पहाड़ थीम पर वैन लॉन्च किया था उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।