आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई पेयजल योजना,महोबा में 90 फीसदी काम पूरा… अधिकारियों ने किया निरीक्षण
महोबा: बुंदेलखंड की बड़ी आबादी को इसी महीने शुद्ध पेयजल का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। योगी सरकार ने महोबा के हर घर तक नल से पेयजल की आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है। वर्षों से पानी का संकट झेल रहे महोबा में जल जीवन मिशन की योजना नए आयाम स्थापित करने जा रही है। मंगलवार को प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने एक के बाद एक जिले की कई योजनाओं का निरीक्षण किया। महोबा पहुंचे अफसरों ने शिवहर और लहचुरा के साथ जल जीवन मिशन की कई योजनाओं का स्थालीय निरीक्षण किया। दिसम्बर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई पेयजल योजना,
*शिवहर गांव में हर घर नल से जल की सप्लाई होगी,
*महोबा में हर घर जल का 90% से ज्यादा काम पूरा,
*बुंदेलखंड में दिसंबर तक हर घर तक नल से जलापूर्ति,
*प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : नोएडा, मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़ समेत पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके, नेपाल के भूकंप का असर
*जल निगम के एमडी डॉ बलकार सिंह भी साथ रहे मौजूद,
*प्रमुख सचिव ने तय समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश,
*पेयजल योजना से महोबा के 69 गांवों में शुरू होगी सप्लाई,
*शिवहर ग्राम समूह के 27492 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पानी,
*महोबा में 137460 जनता योजना से सीधे होगी लाभान्वित,
*इस माह के अंत तक योजना से महोबा वासी होंगे लाभांवित,
*पेयजल योजना पीएम मोदी और सीएम योगी की प्राथमिकता,
*अब तक 50499 परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचाए गए हैं.