30 नवंबर तक चलेगा उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ सदस्यता अभियान
अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।संगठन के जिला कोषाध्यक्ष गौरव नामदेव ने बताया कि कल संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर लिया गया है।
अब तक चलें सदस्यता अभियान की सफलता पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चन्देल ने संतोष प्रकट कर सदस्यता प्रमुखों को प्रोत्साहित किया साथ ही आह्वान किया कि जिले में गतवर्ष चले सदस्यता अभियान रिकॉर्ड को तोड़ते हुये अधिकाधिक शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जाए।उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं से भी अपील की है कि वे शिक्षक हित के लिये समर्पित प्रदेश के एकमात्र सशक्त संगठन से जुड़ें और अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करें।
गोरखपुर के रहने वाले उमा सिंह ने माउंट फ्रेंडशिप पर साइकिल से की चढ़ाई, लहराया तिरंगा
सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक और सदस्यता रसीदें जमा किये जाने हेतु दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में बैठक होगी जिसके लिये स्थान व समय की सूचना यथासमय दे दी जाएगी।बैठक में रघुराज कुटार,अनुराग यादव,राजेश पथिक,संदीप चंदेल,राघवेंद्र सिंह,आशीष खरे,राकेश त्रिपाठी,रंजीत पाल,प्रियंक अग्रवाल,ऋषभ पुरवार, रावेंद्र सिंह,आलोक श्रीनेत,आशीष श्रीवास्तव,शोभित तिवारी,कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।