दिल्ली में ‘जहरीली हवा’ से बढ़ रहीं सांस संबंधी बीमारियां, अस्पतालों में लग रहीं मरीजों की लंबी कतारें

दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) में गुरुवार सुबह सांस फूलने और संक्रमण की शिकायत करने वाले मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि दिवाली के बाद से यहां यही नजारा है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हमने इनमें से कई रोगियों से बात की, कुछ को पहले से ही सांस की बीमारी थी, जिन्होंने हमें बताया कि कैसे शहर की हवा जहरीली होने से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है. कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें दिवाली के बाद से ही लगातार खांसी और छींक आ रही है. इनमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग थे.

दिल्ली की रहने वाली फातिमा रहमान ने बताया, ‘मैं यहां अपने 6 साल के बच्चे के साथ आई हूं. उसे गले में दर्द हो रहा है और घर में लगातार खांसी आ रही है. मैं पास की डिस्पेंसरी में गई थी, लेकिन वहां बहुत भीड़ थी. तो मैं दिलशाद गार्डन से एलएनजेपी अस्पताल आई, सुबह 6 बजे ओपीडी कार्ड लेने पहुंची. यहां भी भीड़ है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे बेटे को यहां के डॉक्टरों की दवाओं के जरिए कुछ राहत मिलेगी. मैं यहां तीन घंटे से खड़ी हूं. सुबह के 9 बज चुके हैं और डॉक्टर आ चुके हैं. मैंने अपने बेटे से कहा है, एक बार जब हम घर पहुंच जाएंगे, तो वह बाहर कदम नहीं रखेगा.’

सीनियर से हुआ झगड़ा तो पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा दसवीं का छात्र, मर्डर की थी प्लानिंग

मरीज 3 से 4 घंटे से डॉक्टर के पास जाने का इंतजार कर रहे थे. हॉस्पिटल स्टाफ ने हमें बताया कि ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है और भारी भीड़ के कारण चीजों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. 60 वर्षीय कमला देवी डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. उन्होंने कहा, ‘सर्दी का मौसम वैसे भी मेरे लिए एक कठिन समय है. मैं आर्थराइटिस की मरीज हूं. सर्दी के मौसम में मेरे पूरे शरीर में दर्द होता है और चीजों को और खराब करने के लिए अब मुझे सीने में संक्रमण भी हो गया है. हम हर दिन इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. मेरी उम्र के लोगों के लिए यह मुश्किल हो जाता है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि यहां से दवा लेकर चीजें मेरे लिए बेहतर होंगी.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker