सीनियर से हुआ झगड़ा तो पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा दसवीं का छात्र, मर्डर की थी प्लानिंग

हरिद्वार : स्कूली छात्रों में कहासुनी और लड़ाई-झगड़ा आम बात है लेकिन किशोरावस्था की उम्र में झगड़े के दौरान कुछ छात्र खतरनाक कदम भी उठा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से आया है. इस विद्यालय में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र 12वीं क्लास के छात्र को मारने के इरादे से स्कूल में तमंचा और कारतूस लेकर पहुंच गया. गनीमत ये रही कि समय रहते दूसरे छात्रों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने प्रिंसिपल को मामले की जानकारी दी. छात्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पैसे इकट्ठे कर खरीदा तमंचा 

दरअसल हरिद्वार जिले के मंगलोर क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टियों से पहले छात्र की 12वीं क्लास के एक छात्र से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए छात्र ने दीपावली की छुट्टियों में तमंचा खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए और फिर देसी तमंचे के साथ कुछ कारतूस भी खरीदे. शुक्रवार को नवोदय विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल पहुंचे छात्र ने कुछ छात्रों को तमंचा लाने और अपने इरादे के बारे में बताया. यह सब जानकर छात्र सहम गए और उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. देर न करते हुए प्रिंसिपल ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को मामले से अवगत कराया. दसवीं के छात्र के खतरनाक इरादे से विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

तजिंदर बग्गा ने केजरीवाल की तुलना हिटलर से की, बोले- दिल्ली के CM ने अपने ही राज्य को गैस चैंबर में बदल दिया

जुवेनाइल कोर्ट में होगा पेश

इस मामल में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जल्दी ही उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 10 वीं के छात्र के इस खौफनाक कदम से स्कूल प्रबंधन भी सकते में है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker