Netflix का ‘Profile Transfer’ फीचर भारत में शुरू, आपको क्या होगा फायदा और कैसे करें एक्टिवेट?
Netflix ने हाल ही में पासवर्ड शेयरिंग से बचने के लिए ‘Profile Transfer’ फीचर का ऐलान किया था. लॉन्चिंग के समय कंपनी ने कहा था कि ये फीचर ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है, और धीरे-धीरे इसका नोटिफिकेशन सभी को मिलने लगेगा. लॉन्च के कुछ दिन बाद ही ये प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि उसके भुगतान करने वाले ग्राहकों को अपग्रेड के संबंध में ईमेल मिलना शुरू हो गए हैं.
कंपनी ने कहा, ‘हम आपकी भुगतान जानकारी कभी भी ट्रांसफर नहीं करेंगे, और साथ ही बच्चों की प्रोफाइल को भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. एक प्रोफाइल से जुड़े सभी सेव किए गए गेम और गेम की प्रोग्रेस नए अकाउंट में चली जाएगी
अगर आप भारत में रह रहे हैं और आप अपनी नेटफ्लिक्स प्रोफाइल को एक अलग अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आपको किन स्टेप को फॉलो करना होगा…
Step 1: सबसे पहले एक वेब ब्राउज़र में नेटफ्लिक्स खोलें और उस अकाउंट में साइन इन करें जिसमें वह प्रोफाइल है जिसके साथ आप एक नया अकाउंट शुरू करना चाहते हैं.
Step 2: अब आपके द्वारा खोले गए नेटफ्लिक्स अकाउंट में अकाउंट पेज पर जाएं.
Step 3: इसके बाद, नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट में प्रोफाइल और Parental Control सेक्शन पर जाएं.
Step 4: इसके बाद, उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करें जिसके साथ आप एक नया अकाउंट शुरू करना चाहते हैं.
Step 5: ट्रांसफर प्रोफाइल सेक्शन में ट्रांसफर लिंक को सेलेक्ट करें.
Step 6: वह ईमेल पता और पासवर्ड डालें जिसका इस्तेमाल आप नए नेटफ्लिक्स अकाउंट के लिए करना चाहते हैं.
Step 7: नए अकाउंट सेटअप को समाप्त करने के लिए ऑन-स्क्रीन गाइड को फॉलो करें.
इस फीचर के तहत यूज़र्स को नया अकाउंट बनाने पर व्यूइंग हिस्ट्री, पंसदीदा वीडियो और शो की सेव लिस्ट, सेव गेम्स समेत बाकी सेटिंग नए प्रोफाइल पर भी आसानी से मिल जाएगी. अगर आप किसी दोस्त या परिजन के मेंबरशिप में अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं तो जब अपना खुद का मेंबरशिप लेंगे तो आपका पूरा निजी डेटा आसानी से खुद के मेंबरशिप में स्विच कर सकेंगे