महिला शिक्षिका ने एजुकेशन ट्रस्ट प्रमुख पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
महाराष्ट्र: साउथ मुंबई की एक महिला शिक्षिका ने एजुकेशन ट्रस्ट प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और अत्याचार का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने शैक्षिक ट्रस्ट के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अत्याचार के आरोपों में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि 32 वर्षीय शिक्षिका ने डोंगरी पुलिस में शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की, जहां वह काम कर रही थीं. अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे प्रताड़ित किया.
उत्तराखंड: ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने पर शुरू हुई बहस, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से गरमाया मामला
शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है- धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला के शील का अपमान करने का इरादा), 506 (आपराधिक धमकी) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना). पुलिस ने आगे कहा कि भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और एससी/एसटी एक्ट (अत्याचार निवारण) के प्रावधानों के तहत मामले की जांच की जा रही है.