नॉटिंघम फॉरेस्ट ने आर्सेनल 5-0 से हराया, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) अंक तालिका में शीर्ष पर
रेइस नेल्सन के दो गोल की बदौलत आर्सेनल रविवार को यहां एकतरफा मुकाबले में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 5-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। आर्सेनल के लिए नेल्सन (49वें और 52वें मिनट) के अलावा गैब्रियल मार्टिनेली (पांचवें मिनट), थॉमस पार्टे (57वें मिनट) और मार्टिन ओडेगार्ड (78वें मिनट) ने गोल दागे।
गोला गोकर्णनाथ में CM योगी का अखिलेश को जवाब, ‘हार के लिए अभी से बहाना खोज रही है सपा’
इस जीत से आर्सेनल के 12 मैच में 31 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी पर दो अंक की बढ़त बना ली है जिसके इतने की मैच में29 अंक हैं। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने ही स्टेडियम में वेस्ट हैम की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में मार्कस रशफोर्ड ने क्लब की ओर से गोल का शतक पूरा किया। यूनाईटेड की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रही है।