चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में जगह नहीं
बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री एवं देश के दूसरे शीर्ष अधिकारी ली केकियांग उन चार नेताओं में शामिल हैं जिन्हें पार्टी की नवनिर्वाचित एवं शक्तिशाली सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में जगह नहीं दी गई है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) द्वारा शनिवार को केंद्रीय समिति के 205 नए सदस्यों की सूची में इनका नाम नहीं है जिसका अभिप्राय है कि वे स्थायी समिति के सदस्य नहीं होंगे।
सीपीसी ने शनिवार को पार्टी संविधान में संशोधन को मंजूरी दी जिससे राष्ट्रपति शी चिनफिंग का चीनी नेता के तौर पर कद को और बढ़ाया जा सकता है। पार्टी का एक सप्ताह से जारी रहे महासम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया। इस महासम्मेलन में अगले पांच साल के लिए राष्ट्रीय एजेंडा तय किया गया।
अजीबो-गरीब मामला; घर में छिपाकर रखी थी 1 लाख कॉकरोच सहित300 से ज्यादा जानवर, गिरफ्तार
संशोधन प्रस्ताव को तत्काल जारी नहीं किया गया है लेकिन इसको मंजूरी देने से पहले उद्घोषक ने इसके कारणों की जानकारी दी। चिनफिंग ने इस मौके पर कहा कि यह बदलाव समग्र पार्टी नेतृत्व को मजबूत करने और आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया है।