मुकेश अम्बानी ने इन दो धामों में किए दर्शन, हैरान करेगी दान में दी गई रकम
बदरीनाथ: प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा केदार से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। अम्बानी सुबह पहले बदरीनाथ के दर्शनों के लिए गए। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना की।
इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित पूरी टीम ने अम्बानी का भव्य स्वागत किया। अम्बानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपये दान देने की घोषणा भी की। धनराशि भेंट किये जाने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अम्बानी का आभार व्यक्त किया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा उद्योगपति मुकेश अंबानी द्वारा की गई धनराशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ संस्कृत महाविद्यालयों , मंदिरों और धर्मशालाओं के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी ।
महिला आरक्षण को बरकरार रख पाएगी धामी सरकार? कैबिनेट की बैठक में लिया ये फैसला
अंबानी ने बदरीनाथ के दर्शन कर देश की खुशहाली की मन्नत मांगी। हवाई मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी का स्वागत बीकेटीसी ने किया। समिति के वीआईपी गैस्ट हाउस में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अंबानी को साल ओढाकर एवं भगवान नारायण का प्रतीक चिह्न भेंट किया। मुकेश अंबानी ने लगभग आधे घंटे बदरीनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना की।
बदरीनाथ पहुंचने पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के प्रतिनिधि शिष्य मुकुन्दानन्द ने मुकेश अंबानी से भेंट कर आगामी 17 अक्टूबर को जोशीमठ के खेल मैदान में आयोजित होने जा रहे धर्म महासम्मेलन में आने का न्यौता दिया। ब्रहमचारी मुकुनन्दानन्द ने बताया कि उद्योगपति मुकेशअंबानी ने शंकराचार्य जी ओर से प्राप्त न्यौते को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने पर हामी भरी है।