महात्मा गाँधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सद्गुरु परिवार द्वारा चित्रकूट में किया गया वृहद स्वच्छता अभियान
चित्रकूट : परमपूज्य सन्त रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा आज विश्व अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन व डॉ ईलेश जैन, अध्यक्ष महिला समिति उषा जैन द्वारा पूज्य बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में सदगुरु ट्रस्ट के विभिन्न चिकित्सकीय, शैक्षणिक एवं अन्य प्रकल्पों तथा विभागों के लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा रघुवीर मन्दिर परिसर, मंदाकिनी नदी-जानकीघाट, सतना-चित्रकूट मार्ग, तुलसी मार्ग, पूर्व मुखारविन्द से महलन मन्दिर तक स्वच्छता कार्य एवं स्वैक्षिक श्रमदान किया गया।
साथ ही कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा, सांसद गणेश सिंह, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सीएमओ नगर परिषद विशाल सिंह के साथ कामता हा.से.स्कूल में नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी नगर वासियों को दिलवाई।