भारत में इंटरनेट के नए युग का आगाज, PM नरेंद्र मोदी आज 5G सर्विस का करेंगे शुभारंभ
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे. सेवाओं को नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में लॉन्च किया जाएगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में आज सुबह 10 बजे IMC कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत की जाएगी. इस इवेंट का लाइव प्रसारण नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन के साथ अन्य प्रमुख समाचार चैनलों पर देखा जा सकता है.
इसके अलावा राजधानी के द्वारका सेक्टर 25 में दिल्ली मेट्रो के आगामी स्टेशन की एक भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन किया जाएगा. 5G तकनीक की मदद से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और बेहद विश्वसनीय कम्यूनिकेशन मिलेगा.
यह भी पढ़े : अब Google Maps पर यूजर्स को मिलेगा रियल व्यू, नए फीचर्स ला रही है कंपनी
प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे. दिल्ली मेट्रो ने 5जी प्रदर्शन के लिए साजोसामान मुहैया कराया है. एक्सपोर्ट्स का मानना है कि कमर्शियल 5G सर्विस की कल शुरुआत होने जा रही है, हालांकि इसे आम लोगों तक पहुंचने एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है.
‘न्यू डिजिटल यूनिवर्स’ है कार्यक्रम की थीम
IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक ‘न्यू डिजिटल यूनिवर्स’ की थीम के साथ आयोजित होने वाला है. ये प्रमुख विचारकों, आंत्रप्रन्योर, इनोवेटर्स और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाएगा. इस मौके पर डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से उभरने वाले नए-नए मौकों पर चर्चा और प्रदर्शन करेगा.
कई शहरों में उपलब्ध होगी 5G सर्विस
ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि इन सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान टेलीकॉम कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी के सामने 5G सर्विस का डेमो देंगी. इसी दौरान कंपनियां 5G लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं.