लगातार हमलावर JDU,पोस्टर में नीतीश कुमार बने अर्जुन तो कृष्ण की भूमिका में ललन सिंह

पटना : एनडीए से अलग होने के बाद जेडीयू ने मिशन 2024 पर काम करना तेजी से शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर लोकसभा चुनाव में इस बार तख्ता पलट की तैयारी में है. इसी बीच जदयू नेताओं के द्वारा एक रथ जारी किया गया है. इस रथ पर जो तस्वीर लगाई गई है उसमें कृष्ण और अर्जुन के रूप में क्रमश: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने की जिद पर अड़ा जदयू के द्वारा आए दिन कोई न कोई पोस्टर जारी किया जा रहा है.

पहले नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी के रूप में जदयू कार्यालय में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए, तो अब नीतीश कुमार को अर्जुन और ललन सिंह को कृष्ण बनाकर जदयू के नेता पोस्टर लगे रहो गांव-गांव में घुमाने की तैयारी में जुट गए हैं. इस पोस्टर के माध्यम से जदयू के नेता संदेश देना चाह रहे हैं कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में की लड़ाई बिहार से शुरू हो चुकी है और इस लड़ाई में कृष्ण की भूमिका में सारथी ललन सिंह है और हाथों में गांडीव धनुष उठाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर रियाज भाटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जदयू के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर बिहार में सियासत भी शुरू है. पोस्टर पर सफाई देते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना प्रकट होती है. देश में इस वक्त तथाकथित चिता युग चला रहा है और इस चिता युग में 2024 में बड़ी लड़ाई है यह पोस्टर इसी का प्रकटीकरण है. जेडीयू के पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि महाभारत में अर्जुन और कृष्ण अत्याचार और दुराचार के खिलाफ पांडवों के साथ खड़े थे , लेकिन जदयू ने जिन्हें अर्जुन और कृष्ण दर्शाया है वह बिहार के साथ अन्याय और अत्याचार करने वालों के साथ हैं . आने वाले समय में इन्हें इनकी हकीकत का पता चल जाएगा

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker