बिहार के गवर्नर फागु चौहान की तबियत अचानक बिगड़ी, बेहतर इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली
पटना : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के बाद उनको गुरुवार देर रात पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल (IGIMS Hospital) में भर्ती कराया गया. वहीं अब उनके बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा है. दिल्ली के एम्स में उनके इलाज की संभावना जताई जा रही है. उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी दिल्ली साथ जा रही है.