अतरैया गांव की मुख्य रास्ता कीचड से लवरेज,कीचड़ से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल

भरुआ सुमेरपुर। नमामि गंगे परियोजना के तहत गांवों में खोदी गई गलियां बारिश में कीचड़ से लबालब हो गई. इन गलियों से नौनिहाल स्कूल आने जाने को मजबूर हैं. सुमेरपुर ब्लाक के अतरैया गांव के पूर्व प्रधान अरुण सिंह, विकास सिंह, राजेंद्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, छिद्दू, रामखिलावन, मनीराम, बलराम, पंकज, चुनुबाद, चंद्रशेखर, योगेंद्र सिंह ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गांव की गलियों को खोद कर पूरी तरह से तहस-नहस कर डाला है. बरसात में गांव की मुख्य रास्ता कीचड़ से लबालब होने से चलना फिरना दूभर हो गया है.

इमिलिया बाड़ा मुहाल के सात घरों से चोरो ने पार किए लाखों की नगदी व जेवरात

कीचड़ से लबरेज मुख्य रास्ते से गांव के नौनिहाल स्कूलों तक आने जाने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन किसी ने रास्ता बनवाने पर गौर नहीं किया है. ग्राम प्रधान एवं सचिव से भी लिखित में शिकायत की गई है लेकिन उन्होंने भी मुख्य रास्ते को ठीक करना मुनासिब नहीं समझा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker