पटना एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया AAP पार्टी के MLA का स्टाफ

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के एक विधायक के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने दिल्ली जाने वाले इस कर्मचारी के सामानों की जब जांच की तो आप के विधायक मोहम्मदअमानुल्लाह खां के कर्मचारी के पास से अवैध कारतूस मिला. सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उसेसे पूछताछ की लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

इसके बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के विधायक के इस कर्मचारी को सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में ले लिया और पटना पुलिस को इस बात की सूचना दी. पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो ने कहा कि फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट थाने पर पूछताछ के लिए रखा गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है. पटना एयरपोर्ट पर पुलिस हिरासत में लिए गए विधायक के कर्मचारी का नाम मोहम्मद नुमान है. एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़े जाने पर उसने सफाई दी है कि बैग विधायक जी के पीएसओ यानी पर्सनल सेक्यूरिटी अफसर का है.

पुणे में आफत बनकर बरसे बादल, कुछ घंटों की बारिश में शहर हुआ जलमग्न

यह पहला मौका नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने कारतूस के साथ कागजात नहीं होने पर किसी को हिरासत में लिया हो. इसके पहले भी कई लोग इस तरह के मामले में हिरासत में लिए जा चुके हैं. बहरहाल इस मामले की जांच के बाद क्या बात निकल कर सामने आती है यह देखना होगा लेकिन इस तरह की सोसाइटी में रहने वाले लोग नियमों को ताक पर रखकर यात्रा करने से गुरेज नहीं करते जबकि उन्हें पता है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान सभी तरह के कागजात जरूरी है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker