कुरारा : विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
कुरारा : विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक का आयोजन बाजार के एक हाल में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड कुरारा में कार्यकारिणी का गठन करना रहा, बैठक में जिला टीम से जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे ,जिला मंत्री कृष्ण कुमार त्रिवेदी,जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख और कुरारा प्रखंड के पालक संजय सिंह, जिला संगठन मंत्री सौरव जी, बजरंग दल जिला संयोजक उमेश द्विवेदी,जिला सत्संग प्रमुख त्रिभुवन सिंह व हमीरपुर नगर मंत्री सत्यप्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे बैठक ॐ उच्चारण के साथ शुरू हुई.
हमीरपुर : सुरक्षा मानक को नही पूरा कर रहे विद्यालयों में छात्रों के लिए लगे वाहन
उसके पश्चात एकात्मता मंत्र फिर विजय मंत्र हुआ तत्पश्चात बैठक में उपस्थित कुरारा के लोगों का जिले की टीम से परिचय हुआ उसके बाद बैठक की आगे की कार्यवाही हुई जिसमे दुर्गावाहिनी का गठन, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, हितचिंतक बनाने व कुरारा प्रखंड में विहिप के विस्तार पर चर्चा हुई.
कुरारा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा कोई कार्यवाही
जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विहिप की आवश्यकता और मूल्यों तथा हिन्दू समाज की एकता पर कि हिंदू समाज को मजबूत होने के लिए बिना भेदभाव ऊंच नीच का विचार किए एक साथ चलना होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प के दृढ़ता के साथ कार्य करने का मंत्र दिया।
उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह (पिंकू) सहमंत्री अरुण द्विवेदी, धर्म प्रसार प्रमुख सुशील सोनी,गौरक्षा प्रमुख अमन त्रिपाठी, मातृशक्ति से डॉक्टर गीता गुप्ता , मांडवी शर्मा, रावेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह,अमन चौरसिया,शैलेंद्र सोनी,कृष्ण कुमार सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।