सुमेरपुर: फायर ब्रिगेड दस्ते को किसी भी संस्थान में नहीं मिले सुरक्षा के इंतजाम
भरुआ सुमेरपुर। लखनऊ के होटल में हुए अग्निकांड के बाद शासन के आदेश पर फायर ब्रिगेड होटल, रेस्टोरेंटों, लाजो को खंगाल कर आग से बचाव की सुरक्षा का निरीक्षण किया कहीं भी मानक के अनुसार इंतजाम न पाए जाने पर सभी को नोटिस थमाया गया है.
राजधानी के होटल में हुए अग्निकांड के बाद गुरुवार को शासन के आदेश पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कस्बे के लाजो,होटलों, रेस्टोरेंटों, गेस्ट हाउसो का निरीक्षण करके आग से बचाव के इंतजामो का निरीक्षण किया फायर ब्रिगेड टीम ने कस्बे के देवगांव मार्ग, बस स्टॉप,धर्मेश्वर बाबा,दुग्धडेरी मार्ग तथा नेशनल हाईवे में संचालित होटलों, रेस्टोरेंटों,गेस्टहाउसो,लाजो का निरीक्षण करके आग से बचाव के इंतजामों को देखा किसी भी संस्थान में मानक के अनुरूप इंतजाम नहीं पाए गए सभी को नोटिस थमा कर मानकों के अनुरूप व्यवस्था करके एनओसी लेने की हिदायत दी गई है.
कुरारा : विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि उन्होंने कस्बे की एक दर्जन से ज्यादा संस्थानों का निरीक्षण किया है कहीं भी आग से बचाव के ठोस इंतजाम नहीं है रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।