Ind VS Pak :एक हफ्ते बाद पाकिस्तान का बदला, भारत को 5 विकेट से दी मात
दुबई : मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुआई में पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. टीम ने सुपर-4 के (Asia Cup 2022) एक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया. इस तरह से टीम ने भारत से 8 दिन पहले मिली हार का बदला भी ले लिया है. इससे पहले 28 अगस्त को ग्रुप राउंड के मैच में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी. यह पाकिस्तान की टी20 टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत भी है. कोहली के 60 रन के सहारे भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. रिजवान ने 71 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान बाबर आजम चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे फखर जमां ने मोहम्मद रिजवान के साथ 41 रन की साझेदारी की. फखर 18 गेंद पर 15 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था.