कोरोना संक्रमण में गिरावट, बीते 24 घंटे मिले 6809 नए मरीज़; एक्टिव केस 60 हजार से कम
दिल्ली : देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में गिरावट का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 6809 नए केस आए हैं. जबकि एक दिन पहले 7,219 नए मामले आए थे. खास बात ये है कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार से कम हो गई है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश भर में फिलहाल कोरोना के 55114 मरीज़ जिनका इलाज चल रहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है.
महाराष्ट्र में एक हज़ार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 1,272 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,03,649 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,261 हो गई. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,258 मामले आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी. नये मामलों में से 713 अकेले मुंबई से हैं. इसके बाद पुणे में(328) कोल्हापुर में (64), नागपुर में (59), नासिक में (47), लातूर में (39), अकोला में (13) और औरंगाबाद में (नौ) मरीज सामने आए. जिन चार मरीजों की मौत हुई उनमें से तीन की मुंबई सर्किल में और एक व्यक्ति की अकोला सर्किल में मृत्यु हुई.
राजौरी गार्डन में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली में लगातार घट रहे हैं केस
दिल्ली में शनिवार को 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले आए जबकि तीन संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.विभाग ने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 14,023 नमूनों की जांच की गई जिनमें 236 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 299 मरीज सामने आए थे.बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,423 हो गई है जिनमें से 26,477 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण से उबर चुके हैं.
छत्तीसगढ़ का हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 117 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 11,73,973 हो गई है. आज चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 149 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की