बोर हो रहे इंजीनियर्स ने किया जुगाड़ू कमाल, टेबल फैन को उल्टा कर बना दिया बुलबुले वाली मशीन

क्या आपने बचपन में साबुन के पानी से बुलबुले बनाएं हैं, कपड़े धो रही मां की सर्फ वाली बाल्टी से झाग निकालकर हवा में उड़ाए हैं? अगर हां, तो बेशक आप इन बुलबुलों और झाग से मिलने वाली खुशी को महसूस कर पाएंगे. जिसे लेकर बच्चे आज भी बेहद उत्साहित रहते हैं. फर्क सिर्फ इतना है किताब लोग घर पर ही पानी और साबुन-सर्फ से इनका निर्माण कर लेते थे या फिर मेले में ₹10 में खरीद लेते थे. अब बुलबुला बनाने की बकायदा बड़ी सी मशीन बन गई है जो इंटरनेट पर वायरल हो गई.

ट्विटर के @TansuYegen पर शेयर एक वीडियो में कमाल का जुगाड़ देख आप सिर पकड़ लेंगे. टेबल फैन को उल्टा कर बुलबुले वाली मशीन बना दिया गया. इस जुगाड़ू मशीन को देखकर यूजर्स ने कहा की जब कोई इंजीनियर बोर होने लगता है तो खाली वक्त में कुछ ऐसा ही काम अंजाम देता है. वीडिओ को 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

जुगाड़ से बनायीं बुलबुले की मशीन
सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है जो साबुन से बुलबुले बना रहा है. वीडियो में टेबल फैन उल्टा रखा दिखाई दे रहा है और हैंगर और कपड़े दबाने वाली क्लिप के सहारे इस पूरे जुगाड़ की संरचना की गई है. टेबल फैन में हैंगर फंसाया और दूसरी तरफ से एक सुतली वाली रस्सी को ऐसा अटकाया कि जब पंखा घूमेगा तब तक रस्सी का मुहाना स्टील के उस डिब्बे में जाकर डुबकी लगाएगा, जहां सर्फ वाला पानी रखा हुआ है. जिसमें डूबकर बाहर निकलते ही हवा से बुलबुले उड़ने लगते हैं. इतना तिकड़मी जुगाड़ सिर्फ साबुन वाले बुलबुले बनाने के लिए किया गया. जिसे देखकर लोगों का दिमाग घूम गया. जुगाड़ के लिहाज से तो ठीक है, लेकिन जिन बुलबुले के लिए इतनी मेहनत की क्या वाकई जरूरत थी?

इंजीनियर के उबाऊं वक्त का जुगाड़ देख घूम गया सिर
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इस वीडियो पर लोगों ने तरह तरह के रिएक्शन दिए. सबसे ज्यादा लोग ऐसे ही थे जिनको इस जुगाड़ पर ही अचरज था. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि सिर्फ पानी के बुलबुलो के लिए इतनी सेटिंग क्यों. वही जुगाड़ के लिए हमेशा से जाने जाने वाले इंजीनियर्स पर भी लोगों ने खूब कमेंट्स किए. से लोगों ने लिखा है जब इंजीनियर उबने लगता है तो उबासी के वक्त में कुछ ऐसा ही करता है. तो एक यूजर ने लिखा है की बोर होने के बाद इंजीनियर ने ऐसी जुगाड़ू क्रिएटिविटी दिखाई. जुगाड़ वीडियो को लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker