यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका के बीच किस तरह चल रही है लोगों की जिंदगी, देखें तस्वीरें
27 जुलाई, 2022 को ली गई इस फोटो में पूर्वी यूक्रेन के बखमुट के बाहरी इलाके में एक नगरपालिका कर्मचारी गोलाबारी की चपेट में आए एक जलते हुए घर के पास सड़क के किनारे की झाड़ियों को काटते दिख रहा है. इस कर्मचारी के अनुसार अब उसे ऐसे धधकते मलबों के बीच काम करने की आदत हो गई है.
7 जून, 2022 को फिल्माई गई इस फोटो में बोरोड्यांका शहर के एक नष्ट आवासीय भवन के सामने मौजूद खेल के मैदान में एक लड़की झूले का लुत्फ उठाती देखी जा सकती है. यूक्रेन के लोग युद्ध के बीच अब खेलकूद की गतिविधियों में भी भाग ले रहे हैं.
25 जुलाई को डोनेट्स्क क्षेत्र के क्रामाटोर्स्क के बाहरी इलाके में हुई एक एयर स्ट्राइक के बाद स्थानीय निवासी एक मिसाइल के अवशेषों को देखते हुए. इस मिसाइल के घर पर गिरने के बावजूद लोगों के चेहरे पर बिलकुल भय नहीं होने पर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जा रही है.
18 वर्षीय रोमन कोवलेंको, सुबह मिसाइल विस्फोट से नष्ट की गई दुकानों के बगल में स्केट्स करते दिख रहे हैं. वह हमेशा पीस स्क्वायर पर अकेले स्केटिंग करते दिख जाते हैं. उनके दोस्त युद्ध शुरू होने के बाद से क्रामाटोरस्क छोड़ चुके हैं.