चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के अजीब ट्वीट का उड़ा मजाक,जाने क्या था ट्वीट ?
दिल्लीः चीन के विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ प्रवक्ता के अजीबोगरीब ट्वीट के बाद उनका ऑनलाइन उपहास शुरू हो गया. चीनी प्रवक्ता ने ताइवान पर बीजिंग के दावे को जायज ठहराने के लिए रेस्तरां लिस्टिंग का इस्तेमाल किया. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने रविवार देर रात सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया कि ‘बायदू मैप्स से पता चलता है कि ताइपे में 38 शेडोंग डंपलिंग रेस्तरां और 67 शांक्सी नूडल रेस्तरां हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘जीभ धोखा नहीं देती. ताइवान हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है. लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा.’
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक रविवार को हुआ चुनयिंग का ये ट्वीट उल्टा पड़ गया, क्योंकि ट्विटर पर हजारों यूजर्स उनके तर्क का जमकर मजाक उड़ाया. चीन में ट्विटर प्रतिबंधित है और केवल विशेष वीपीएन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुलभ है. एक ट्विटर यूजर ने हुआ के जवाब में लिखा, ‘ताइपे में 100 से अधिक रेमन रेस्तरां हैं, इसलिए ताइवान निश्चित रूप से जापान का हिस्सा है.’
कामनवेल्थ गेम्स में भारत हुआ गौरवान्वित , पीवी सिंधु और लक्ष्य ने भारत को दिलाया गोल्ड मैडल
हुआ के ट्वीट की पैरोडी में एक यूजर ने लिखा कि ‘गूगल मैप्स दिखाता है कि बीजिंग में 17 मैकडॉनल्ड्स, 18 केएफसी, 19 बर्गर किंग्स और 19 स्टारबक्स हैं. जीभ धोखा नहीं देती. चीन हमेशा अमेरिका का हिस्सा रहा है. लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा.’ टेरी एडम्स नाम से ट्वीट करने वाले एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘ग्रेटर लॉस एंजिल्स क्षेत्र में 89 नूडल रेस्तरां और 29 डंपलिंग हाउस हैं. हुआ के तर्क से तो लॉस एंजिल्स हमेशा चीन का हिस्सा रहा है.’
अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर के बाद चीन के बड़े सैन्य अभ्यास के बाद हुआ चुनयिंग का ये ट्वीट आया है. बीजिंग ताइवान को चीन का हिस्सा होने का दावा लगातार करता रहा है. लेकिन इस तरह का तर्क किसी ने पहली बार पेश किया है. पेलोसी के दौरे के बाद चीनी सरकार ने अमेरिका के साथ वार्ता और सहयोग समझौतों की एक श्रृंखला को रद्द करके ताइवान के आसपास लड़ाकू जेट, युद्धपोत और बैलिस्टिक मिसाइलों को तैनात करके पेलोसी की यात्रा का जवाब दिया है.