सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी: सोना 663 रुपए महंगा हुआ, चांदी 3,152 रुपए हुआ महँगा
दिल्ली:
इस हफ्ते सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 663 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 25 जुलाई को सोना 50,803 रुपए पर था, जो अब 51,466 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
पढ़े : आज के दिन ही अँधेरे में डूब गए थे भारत के यह राज्य, जाने पूरी खबर में
इस हफ्ते भी चांदी में 3 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 54,402 रुपए से बढ़कर 57,553 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 3,152 रुपए की तेजी आई है।
अगले तीन माह में सोने की मांग सुधरने की उम्मीद है। अगस्त में राखी, गणेश उत्सव जैसे पर्व आएंगे। हालांकि आयात पर महंगाई, रुपए-डॉलर के मूल्य और नीतिगत उपायों का असर दिख सकता है। घरेलू बाजार में सोना करीब 51 हजार रुपए के ऊपर चल रहा है। अगले तीन माह में यह 53,500 से 54,000 रु./10 ग्राम रह सकता है।
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।