आज के दिन ही अँधेरे में डूब गए थे भारत के यह राज्य, जाने पूरी खबर में

दिल्लीः 30 जुलाई के दिन ही भारत में नाॅर्थ पावर ग्रिड फेल होने की वजह से..

आज के दिन को इतिहास में जाकर देखें तो 30 जुलाई, 2012 का वह दिन सबको याद होगा, जब अचानक रात 02ः30 बजे बिजली चली गई थी. यूं तो बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के 7 राज्यों की बिजली गुल हो जाए, तो यह जरूर एक बड़ी बात है.

दरअसल, 30 जुलाई 2012 को नाॅर्थ ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू.कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए. बिजली ठप्प होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा. बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है…

1836ः अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ

886ः देश की पहली महिला विधायक और समाज सुधारक एस.मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म 30 जुलाई, 1836 को हुआ था.

1909ः राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान 30 जुलाई, 1909 में बनाया था.

1930ः एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ 30 जुलाई, 1930 को हुआ था.

1942ः जर्मन की नाजी सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 30 जुलाई, 1942 को 25,000 यहूदियों की सामूहिक हत्या कर दी थी.

1957ः एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 30 जुलाई, 1957 को हुई थी.

1966ः इंग्लैंड ने पहली बार फुटबॉल विश्वकप 30 जुलाई, 1966 में जीता था. उसे अब तक फुटबाॅल विश्व में अपने दूसरे खिताबी जीत का इंतजार है.

1980ः वानुआतु देश को 1980 में 30 जुलाइ के दिन ही स्वतंत्रता मिली. यह 80 आईलैंड से मिलकर बना एक छोटा सा द्वीपीय देश है.

2002ः कनाडा ने 30 जुलाई, 2022 को अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था.

2007ः चीनी वैज्ञानिकों ने 30 जुलाई, 2007 को झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की थी.

2012ः भारत के नाॅर्थ पावर ग्रिड में खराबी के चलते 30 जुलाई, 2012 को दिल्ली सहित 7 राज्यों में बिजली गुल हो गई थी, जिससे 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker