तालिबान ने हिंदुओं और सिखों से देश वापस लौटने का किया आग्रह
दिल्लीः तालिबान का हिंदुओं और सिखों से वापसी का आग्रह।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के लोगों के हालात बदतर हो गए हैं. खासकर हजारों की संख्या में हिंदू और सिख समुदाय के लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. इस बीच तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति हल हो गई है. उसने अल्पसंख्यकों हिंदुओं और सिखों से देश वापस लौटने का आग्रह किया है.
तालिबान राज्यमंत्री के कार्यालय के महानिदेशक डॉक्टर मुल्ला अब्दुल वसी द्वारा 24 जुलाई को अफगानिस्तान के हिंदू और सिख परिषद के कई सदस्यों के साथ मुलाकात के बाद यह बयान आया है. अफगानिस्तान के चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
यह भी पढ़े :कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग
वसी ने काबुल में हिंदू और सिख नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सभी भारतीय और सिख, जो सुरक्षा समस्याओं के कारण देश छोड़ दिए थे, अब अफगानिस्तान लौट सकते हैं क्योंकि देश में सुरक्षा स्थापित हो गई है. तालिबान की विज्ञप्ति के अनुसार, सिख नेताओं ने काबुल में गुरुद्वारे पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के हमले को रोकने के लिए तालिबान को धन्यवाद दिया.
अफगानिस्तान में सिख समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यक हिंसा का निशाना रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में काबुल के कार्त-ए-परवान जिले के एक गुरुद्वारे में 15 से 20 आतंकियों ने घुसकर गार्डों को बांध दिया था. मार्च 2020 में, काबुल के शार्ट बाजार इलाके में श्री गुरु हर राय साहिब गुरुद्वारा में एक घातक हमला हुआ, जिसमें 27 सिख मारे गए और कई घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली.