हिंदू समुदाय पर हमले के खिलाफ,बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन

दिल्ली : हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन .

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब हत्याओं और हिंदू महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में हिंदू समुदाय वहां सड़कों पर उतर आया है। पूरे बांग्लादेश में हिंदू संगठनों ने देश में हिंदू समुदाय पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले खिलाफ शुक्रवार को चटगांव से एक भारी विरोध मार्च निकाला गया।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान सेना की प्रदर्शन करने वालों के घर पर रेड

बांग्लादेश की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यहां स्थित नरैल सहपारा में हिंदुओं पर बर्बर हमले के विरोध में शाहबाग और देश भर में विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया। कई छोटे शहरों में भी महिलाओं और अन्य लोगों ने अपना विरोध डार्क कराया। इस दौरान महिलाओं के हाथों में बैनर पोस्टर भी दिखे।

हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया है कि सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इससे पहले बांग्लादेश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी गृह मंत्रालय को हमलों की जांच करने और यह निर्धारित करने का निर्देश दिया कि क्या उन्हें रोकने में लापरवाही हुई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker