पटना: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत होने के बाद जमकर तोड़फोड़
दिल्ली:
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत होने के बाद परिजनों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. अस्पताल में जमकर बवाल हुआ और तोड़फोड़ की गई. हालात इस कदर बिगड़ गए कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन उग्र लोगों ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हुई.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात राजधानी पटना में एक महिला और उनके नवजात शिशु की मौत हो गई थी. दरअसल, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में गेटवेल हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला को मंगलवार की रात भर्ती कराया गया था. महिला की हालत डिलीवरी के दौरान नाजुक हो गई. पहले नवजात बच्चे की मौत हो गई और उसके बाद देखते ही देखते महिला ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की और फिर बेली रोड को जाम कर दिया. इस वजह से बेली रोड घंटों जाम रहा. इस दौरान आईजीआईएमएस में आने वाले एंबुलेंस को भी जाम में फंसे रहना पड़ा.
पुलिस पर पथराव
पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन नाराज परिजन सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग सड़क पर जुट गए थे. बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. काफी देर तक बेली रोड पर अफरा-तफरी का आलम रहा और सड़क से गुजरने वाले राहगीर काफी परेशान रहे. बाद में मौके पर कई थानों की टीम भी पहुंच गई और हालात को पूरी तरीके से काबू में किया.