पुलिस यूनिफॉर्म में घुस गया नाग और फन फैलाकर बैठा

दिल्लीः

बिहार के सारण जिले से हैरान कर देने वाला एक घटना सामने आई है. पुलिस थाने में ब्‍लैक कोबरा के घुसने से अफरा-तफर मच गई. जहरीला नाग खूंटी में टंगी पुलिस की वर्दी में घुसकर बैठ गया था. महिला पुलिसकर्मी जब वर्दी पहनने के लिए गईं तो देखा कि जहरीला नाग फन फैलाए आक्रामक मुद्रा में बैठा था. यह देखते ही उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते वहां काफी संख्‍या में पुलिसवाले आ गए. जरा सी भी असावधानी पुलिसकर्मी के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता था. किसी तरह सांप को वहां से हटाया गया. अब इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

दरअसल, बरसात का मौसम आने के साथ ही सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जंगल-झाड़ वाले इलाकों में लोगों के घरों में भी सांप बेखौफ घूम रहे हैं. इन सबके बीच छपरा में हैरान करने वाली एक घटना समाने आई है. यहां के पहलेजा थाना भवन में एक पुलिसकर्मी की वर्दी में सांप घुस गया. जब महिला पुलिसकर्मी अपना वर्दी पहनने पहुंचीं तब सांप ने अचानक से अपना फन निकाल लिया. इसे देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना पहलेजाघाट ओपी की बताई जा रही है. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

पहलेजा घाट ओपी में तैनात पुलिस मैनेजर सविता कुमारी तथा एएसआई भगेरन रविदास के अनुसार, थाने में खूंटी पर टंगी पुलिस वर्दी में एक विषैला सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. सांप आक्रमक रुप धारण कर फुफकार मार रहा था, जिसको देखकर थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आसपास के लोगों का कहना है कि सावन का महीना आते ही पहलेजा घाट से लेकर सोनपुर रेल लाइन और सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में विषैले सांपों का बसेरा है. रेल लाइन और सड़क पर सांप अक्‍सर देखे जा रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker