महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात
दिल्लीः कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें विधान परिषद चुनाव और महा विकास आघाडी सरकार के गिरने के घटनाक्रमों के बारे में पूरी जानकारी दी. पटोले ने कहा कि विधान परिषद के हालिया चुनावों में कई कांग्रेस विधायकों के कथित तौर पर क्रॉस-वोटिंग करने और एकनाथ शिंदे सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में कई विधायकों के मौजूद नहीं रहने के मामलों पर आलाकमान गंभीर है.
सूत्रों का कहना है कि पटोले ने कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष को महा विकास आघाड़ी सरकार के गिरने से जुड़ी स्थिति से भी अवगत कराया है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर सख्त नाराज हैं
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पटोले की मुलाकात के दौरान पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. महा विकास आघाड़ी सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पहली बार कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की है. गौरतलब है कि पिछले महीने हुए विधान परिषद चुनाव के दौरान कांग्रेस के सात विधायकों ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की थी. कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी चंद्रकांत हंडोरे 20 जून को हुए द्विवार्षिक चुनाव में हार गए