पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
दिल्लीः उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को झटका देते हुए पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने पार्टी में नेता के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आनंदराव के बेटे अभिजीत अडसुल ने कहा कि उनके पिता ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह पार्टी के कार्यकर्ता बने रहेंगे.
अडसुल शिवसेना नेता पद पर थे. पार्टी संगठन में शीर्ष पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उसके बाद 14 नेता और 25 उप-नेता होते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होंगे, अभिजीत ने कहा, मेरे पिता शिव सैनिक बने रहेंगे.
अडसुल ने पूर्व में अमरावती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन 2019 में वह नवनीत राणा से हार गए थे. ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हाल में वरिष्ठ नेता शिंदे की अगुवाई में विधायकों की बगावत का सामना करना पड़ा. पार्टी के अधिकतर विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया, जिससे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई. ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके एक दिन बाद शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.