उत्तर प्रदेश: बीजेपी की सत्ता वापसी का रिटर्न गिफ्ट पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी को देंगे
दिल्लीः यूपी चुनाव में वाराणसी की आठों सीटों पर जीत के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता वापसी का रिटर्न गिफ्ट पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी को देंगे. पीएम मोदी गुरुवार को अपने करीब साढ़े चार घंटे के काशी दौरे के दौरान 553.76 करोड़ की तीस योजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी पहुंचकर दोपहर दो बजे सबसे पहले एलटी कॉलेज में अत्याधुनिक केंद्रीयकृत मिडडे मील रसोई का शुभारंभ कर वहां मौजूद करीब बीस बच्चों से संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे पर इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. अंत में शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां पर करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात के साथ खिलाड़ियों से संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वाराणसी की सभी आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की और प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी हुई. विधानसभा चुनाव में जीत और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी उनका यह दौरा ख़ास है, जहां आज काशीवासियों को 1774.34 करोड़ की सैगात देंगे.
शिलान्यास होने वाली 13 परियोजनाएं 1220 .58 लागत (करोड़ में)
1 -लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण- 241.80 करोड़
2 – कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण-241.89 करोड़
3 – पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक-218.66 करोड़
4 – 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य-212.41 करोड़
5 -सर्किट हाउस में निचले तल पर नये ब्लॉक का निर्माण-3.74 करोड़
6- वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण-21.89 करोड़
7 -ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण-8.29 करोड़
8- बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण-32.77 करोड़
9 -वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास-72.66 करोड़
10 अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य-12.52 करोड़
11 -पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य-39.32 करोड़
12 -हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास-27.31 करोड़
13 -संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण-87.36 करोड़