चलती ट्रेन से उतरती महिला गिरी,रेलवे कर्मचारी ने बचायी जान
दिल्लीः महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, भुसावल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर गई. हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे रेलवे ने ट्वीटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की जान बचाने वाले कर्मचारी की जमकर तरीफ की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि रेल कर्मचारी की तत्परता से बची महिला यात्री की जान! महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने बचाया. कृपया चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है.
रेल कर्मचारी की तत्परता से बची महिला यात्री की जान!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 5, 2022
महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने बचाया।
कृपया चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/dSk6aCKwIc