रोडरेज विवाद में 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या
दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 20 साल के युवक की रोडरेज विवाद में हत्या कर दी गई. मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर शराब की दुकान पर गया था जहां उसका किसी के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस के मुताबिक शनिवार-रविवार रात थाना पांडव नगर इलाके के समसपुर गांव के पास 20 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर शराब की दुकान पर गया था. जहां पर एक अज्ञात युवक से स्कूटी टच होने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरा युवक अपने एक अन्य साथी को लेकर आया और उसने 20 वर्षीय युवक के सीने पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया. जिससे युवक को गंभीर चोटें आई.