डायरिया से बिगड़ी महिला की तबियत भर्ती
नरैनीध्बांदा। मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते लोगो की सेहत बिगड़ने लगी है।डायरिया से पीड़ित महिला को अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंदौर गांव निवासी उजियारी देवी 68 वर्ष की अचानक आज दोपहर के समय तबियत बिगड़ने लगी।ज्यादा तबियत बिगड़ने देख परिजन अस्पताल लेकर आये।
परिजनो ने बताया कि उजियारी देवी दो दिन से लगातार उल्टी दस्त से परेसान थी।गांव में मौजूद झोलाछाप चिकित्सक से दवा दिलाई।जिससे आराम हो गया था।
आज दोपहर अचानक उजियारी देवी घर मे बेहोश हो गयी।जिसकी तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया।