आठवले ने कहा फडणवीस की योजना विधान परिषद चुनाव में भी आएगी काम
दिल्लीः केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उन सभी पांच सीट पर जीत हासिल करेगी, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यह चुनाव सोमवार को होना है। आठवले ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बनाई गई योजना ने भाजपा को तीसरी सीट पर जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि फडणवीस की योजना विधान परिषद चुनाव में भी काम आएगी।