शिनजियांग में लगातार लोगों को सता रहा चीन,क्षेत्र पुलिस ने ढूंढे खोये हुए रिश्तेदार
दिल्लीः शिनजियांग क्षेत्र में चीन लगातार लोगों को सता रहा है। इसी बीच शिनजियांग पुलिस फाइल से लीक हुई तस्वीरों ने कई उइगर अमेरिकियों को अपने खोए हुए रिश्तेदारों और दोस्तों को पहचानने में मदद की है जो सालों से चीनी कैंप्स में बंद थे।
उइगर अमेरिकी अनवर ने कहा है कि वह पांच सालों से शिनजियांग में अपने परिवार के साथ बातचीत करने में असमर्थ थे। फिर उसने अपने चहेरे भाई को शिनजियांग पुलिस की फाइल में देखा जो पिछले महीने आम लोगों के बीच जारी किए गए थे।
वॉयस ऑफ अमेरिका के हवाले से अनवर ने कहा है कि मैं शिनजियांग पुलिस की फाइल को देखकर यह प्रार्थना कर रहा था कि मुझे अपने परिवार का कोई दिख जाए। कई तस्वीरों को देखने और खंगालने में घंटों बिताने के बाद अनवर को अपने चचेरे भाई अर्ज्गुल अब्दुरहीम की तस्वीर दिखी जो कि अब 42 साल के हैं।
2011 से अमेरिका में रह रहे उइगर अमेरिकी मेहमत अली सुल्तान ने भी फाइल देखे और अपने गृहनगर कोनाशेर काउंटी से उइगर बंदियों को देखा जिसमें कई परिचित नजर आए। उन्होंने अपने हाई स्कूल के दोस्त मेत्यार घोपुर का पता लगाया जिसे 2007 में चीनी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। उन्होंने कहा कि अगर यह फाइल नहीं देखता तो अपने स्कूल के दोस्त और कई और परिचित की मनमानी हिरासत के बारे में नहीं जान पाता।
वाशिंगटन स्थित एक रिसर्चर के मुताबिक चीन के शिनजियांग पुलिस कंप्यूटर्स को हैक करके कुछ फाइल मिले हैं जिसमें कैंप्स के अंदर से पहली बार तस्वीर बाहर आई है जिससे साफ होता है कि कैंप में भयंकर सुरक्षा है और सुरक्षा बल असॉल्ट राइफल के साथ नजर आए हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि जिनपिंग सरकार ने नए कैंप्स की मांग की है क्योंकि मौजूदा कैंप्स में भीड़ बढ़ती जा रही है। चीन सरकार पर लगातार शिनजियांग में अल्पसंख्यकों के साथ सुरक्षा के नाम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसमें आम लोगों को नजरबंदी शिविरों में कैद करना, परिवारों को जबरन अलग करना और जबरन नसबंदी करना आदि शामिल है।