महिला केयरटेकर ने बच्चे को बेरहमी से पटका वायरल CCTV से हुआ पर्दा फाश

दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर में घर में काम करने वाली आया का हैवानियत से भरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भूख से रोते दो साल के मासूम को आया चांटे मारती है फिर पीठ और पेट में दनादन घूंसे बरसा रही है। यही नहीं, वह आया बच्चे के बाल खींचकर उसे गर्दन से पकड़कर बिस्तर पर पटकती नजर आ रही है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आया की सारी करतूत सामने आ गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को धारा 307 (हत्या का प्रयास) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। बच्चे के पिता बिजली विभाग में इंजीनियर हैं और मां जिला अदालत में काम करती हैं। उन्होंने आरोपी रजनी चौधरी को अपने बेटे के लिए कार्यवाहक नियुक्त किया था। घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद माता-पिता को प्रताड़ना के बारे में पता चला।

एएसपी अग्रवाल ने कहा, ‘इंजीनियर अपनी पत्नी, मां, पिता और मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ रहता है। मां पिता और बहन की देखभाल करती है। रजनी को बच्चे की देखभाल के लिए रखा गया था। लेकिन कुछ हफ्ते पहले लड़का बीमार पड़ गया। डॉक्टर ने कहा कि आंत में संक्रमण है और लड़का कमजोर है।

दंपति ने रजनी को नौकरी से हटा दिया लेकिन उसने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के झूठे मामले में फंसाने वाले एक जोड़े को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसे दोबारा काम पर बुलाया। कैमरों की रिकॉर्डिंग में रजनी को लड़के का गला घोंटते, बेरहमी से पीटते, धक्का देते और खाना खाते हुए देखा गया।

लड़के के पिता ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ मधोताला पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker