प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंगे शिवम्,
दिल्लीः डायट सारनाथ पर हुई ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में पिंडरा ब्लॉक के रमईपट्टी का छात्र शिवम राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभा…
पिंडरा। डायट सारनाथ पर हुई ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता में पिंडरा ब्लॉक के रमईपट्टी का छात्र शिवम राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखायेगा।
डायट पर हुई प्रतियोगिता में 75 जिलों के 115 बच्चों ने भाग लिया था। जूनियर व माध्यमिक वर्ग के आठ-आठ छात्र-छात्राओं का चयन 16 जून से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें जिले से तीन छात्राओं का चयन हुआ है। वही पिंडरा ब्लॉक से पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी का छात्र शिवम का चयन हुआ है। प्रशिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय तथा प्रिया मिश्रा ने बताया कि प्रदेश से 16 प्रतिभागी राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड में भाग लेंगे।