दिल्ली के जहांगीरपुरी में RAF तैनात, 23 लोग गिरफ़्तार
दिल्लीः जहाँगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि हिंसा को रोकने की पूरी कोशिश की गई.
इस दौरान अस्थाना ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हिंसा में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं.
राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर लिया गया है.
इस बीच जाँच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी सोमवार को जहांगीरपुरी पहुँची. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद थी.
राकेश अस्थाना ने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया के ज़रिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर क़रीबी नज़र रख हुए हैं और जो लोग भ्रामक जानकारी साझा करेंगे उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होगी. जनता को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.”
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, “दोषी पाए जाने पर सभी के ख़िलाफ़ धर्म, जाति, समुदाय के भेदभाव के बिना कार्रवाई होगी.”
जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौक़े पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई