तीजे ने लगाई मंदाना करीमी की क्लास
कंगना रनौत के शो लॉकअप में खूब बवाल मचा हुआ है। सभी कंटेस्टेंट रोज हंगामा करते रहते हैं, साथ ही उनके बीच की लड़ाई सिर्फ शो तक नहीं बल्कि बाहर भी चलती रहती है।
अब करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू ने मंदाना करीमी के स्टेटमेंट पर जवाब दिया है जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें करणवीर बोहरा से नेगेटिव वाइब्स आते हैं। इसके साथ ही तीजे ने मंदाना को उनकी बेटियों को लड़ाई के बीच में लाने के लिए भी लताड़ा है।
दरअसल, हाल ही के एपिसोड में जीशान ने करणवीर को बताया था कि मंदाना ने दावा किया था कि वह उसे घर पर स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाएगा और वह कभी भी कम्फर्टेबल नहीं थी। मंदाना ने कहा कि वह करणवीर पर भरोसा नहीं करती हैं। कई बार उन्होंने उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए लेकिन वह नहीं गईं क्योंकि वह उन पर भरोसा नहीं करती हैं।
ंअब मंदाना के स्टेटमेंट पर तीजे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि ना तो वह और ना ही उनके पति करणवीरए मंदाना के क्लोज फ्रेंड हैं। वे तो मंदाना से साल 2020 में मिले थे।
वह तो वो हैं जिन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान अनुराग कश्यप को सपोर्ट किया था और लंबा लेटर लिखा था उन्हें सपोर्ट करने के लिए। अब वह खुद केवी ;करणवीर बोहराद्ध को लेकर कमेंट कर रही हैं।
मंदाना ने कहा था कि कई महिलाएं अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। उनकी इस हरकत से वह क्या करना चाहती हैंघ् तीजे ने आगे कहा, ‘जैसा कि वह कह रही हैं कि वह मेरे अच्छी दोस्त है।
अगर वह होती तो क्या वह ऐसे स्टेटमेंट देती? अगर मेरी किसी दोस्त का पति मुझे फनी वाइब देगा तो मैं उसके घर नहीं जाती। मेरी बेटी उसे पसंद करती थी।
वह कई बार हमारे घर आई है। मुझे नहीं पता कि वह मेरी बेटियों की कसम क्यों खा रही है। मेरी बेटियों की कसम मत खाना। मैं हैरान हूं कि मंदाना ऐसी हरकत कैसे कर सकती है। उस पर मैंने कभी भरोसा किया था। मैंने उसका अपने घर और परिवार में स्वागत किया था।