150 पदों पर वैकेंसी
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कंप्यूटर साइंस और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के विषयों में 150 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II / टेक्निकल 2022 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल यानी कल से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से 150 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 56 पद कंप्यूटर साइंस और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए हैं और 94 पद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के लिए हैं। उम्मीदवारों के पास GATE 2020, 2021 और 2022 का स्कोर कार्ड होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 7 मई को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी, EWS कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है।
सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।