भारत पहुंचे सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली, नहीं खेलेंगे पहला मैच
दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली को भारत का वीजा मिल गया है और वह मुंबई पहुंच गए हैं। हालांकि, वह पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन को टीम से जुड़ने से पहले यहां तीन दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि मोईन भारत पहुंच गए हैं और जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे। वह नियमों के अनुसार क्वारंटीन होंगे और उसके बाद दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
मोईन पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर हैं और ऐसे में उन्हें नियमों और प्रक्रिया की वजह से वीजा मिलने में देरी हुई। मोइन के ऑलराउंड खेल की वजह से चेन्नई ने उन्हें नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। मोइन ने पिछले सीजन में 15 पारियों में 357 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने छह विकेट भी लिए थे। मोइन ने चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।