बिहार दिवस में विभिन्न जगहों से शामिल होने पहुंचे 150 बच्चे बीमार, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद PMCH में भर्ती

दिल्लीः बिहार दिवस पर दूसरे जिलों से आये कई बच्चों की तबियत खराब हो गई है। अभी तक 157 से अधिक बच्चों को सिर दर्द, बुखार, शरीर दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है। इन बच्चों को इलाज के लिए गांधी मैदान में ही बने मेडिकल कैंप ले जाया गया है। वहीं कुछ बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

बच्चों का कहना है कि जहां उन्हें ठहराया गया था, वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। खाना बहुत खराब था। तीन रात से सोए नहीं हैं। बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए राज्य भर से 1215  बच्चे आये थे।

वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मेले में आए कई बच्चों को ठेले पर फुचका और आइसक्रीम देखा जा रहा था। पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे भर्ती कराए गए हैं।इसमें से सीतामढ़ी के 5, औरंगाबाद के 3, पूर्णिया का एक बच्चा शामिल है। कुल 16 बच्चे पीएमसीएच पहुंचे थे, जिनमें से 5 बच्चों को ओपीडी में देखकर छुट्टी दे दी गई। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker