अफ्रीकी सरजमीं पर 36 साल में पहली बार बांग्लादेश ने जीती वनडे सीरीज
दिल्ली: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में बंगाल टाइगरों ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अफ्रीकी धरती पर पहली बार सीरीज अपने नाम किया है। बांग्लादेश ने अपना पहला वनडे मैच 31 मार्च 1986 को खेला था। 36 सालों में कभी भी बांग्लादेश साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई थी। दोनों के बीच अफ्रीका में चार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने तीन और बांग्लादेश ने एक सीरीज जीती है।
दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका में 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें बांग्लादेश ने सिर्फ दो और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं। ये दोनों मैच बांग्लादेश ने इसी सीरीज में जीते हैं। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 154 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 9 ओवरों में 35 रन देकर 5 विकेट झटके। तस्किन का शाकिब ने दिया और 2 विकेट अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर यानेमन मलान रहे। मलान ने 56 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। वहीं, केशव महाराज ने 28 रनों की पारी खेली।