भारत दौरे पर आएंगे इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट
दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट पहले भारत दौरे पर नई दिल्ली आ रहे हैं। वह 3 से 5 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देने के लिए वह कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने नफ्ताली बेनेट को भारत आमंत्रित किया था। अब दोनों नेता एक बार फिर मुलाकात करेंगेष इससे पहले ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में नफ्ताली और पीएम मोदी मिले थे। तभी पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। यात्रा से पहले बेनेट ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं और इस यात्रा को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। इजरायल के मीडिया सलाहकरा के मुताबिक इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध को मजबूत करना है। इसके अलावा दोनों देशों में अर्थव्यवस्था, रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट, कृषि, इनोवेशन और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बता दें कि इजरायल ने भारत की पहल जन जीवन मिशन की तारीफ की।