भाई बीरेंद्र ने कहा – हम चाहते हैं सदन चले, सरकार के लोग नहीं चाहते
दिल्लीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुए वाद-विवाद का मुद्दा अभी भी उठ रहा है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर कल काफी हंगामा किया था। जिस वजह से सदन नहीं चल पाया था। आज राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार के लोग नहीं चाहते कि सदन चले। वह जवाब देने से बचना चाहते हैं। जानबूझकर विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही स्थगित करा देते हैं।
तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति में रामानुज प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर सदन में सवाल किया। इसे संसदीय कार्य विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया। राजद विधायक ने चलते सत्र में सवाल का जवाब देने की मांग की।
इधर राजद विधायक भाई बीरेंद्र के सवाल पर सरकार के गलत जबाब पर आपत्ति जाहिर करने और सवाल स्थगित कर जवाब देने की मांग की. तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्थगित पर ही झमेला हुआ था. इसपर सदन के सदस्य हंसने लगे।