IRCTC के मालामाल निवेशक झटके में ‘कंगाल
कुछ दिनों पहले तक शेयर बाजार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने जिन निवेशकों को मालामाल किया था, उन्हें अब बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, IRCTC का स्टॉक प्राइस रिकॉर्ड हाई लेवल से 50 फीसदी तक टूट चुका है। इस वजह से निवेशकों को सिर्फ दो दिन में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
कितना है शेयर का भाव: बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान आईआरसीटीसी का शेयर भाव 6,393 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।
इस वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटल भी 1.02 लाख करोड़ रुपये को छु लिया। हालांकि, इसके बाद निवेशकों के बीच लगातार मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।
यही वजह है कि अब शेयर का भाव करीब 18 फीसदी नुकसान के साथ 4400 रुपए से नीचे के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिर्फ दो दिन में प्रति शेयर निवेशकों को करीब 2 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
निवेशकों को नुकसान कितना: अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1.02 लाख करोड़ से लुढ़क कर 70 हजार करोड़ रुपए के करीब आ गया है। इस लिहाज से मार्केट कैपिटल में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है।
आपको बता दें कि किसी भी कंपनी का मार्केट कैपिटल निवेशकों के मुनाफे या नुकसान को दर्शाता है। इसका मतलब ये हुआ कि ये नुकसान आईआरसीटीसी के निवेशकों का है।
आईआरसीटीसी के शेयर में अचानक आई इतनी बड़ी गिरावट की वजह रेलवे से जुड़ी खबर है। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि रेलवे में रेगुलेटर की तैयारी की जा रही है।
प्राइवेट ट्रेनों के लिए रेगुलेटर की सिफारिश की गई है। वहीं, पैसेंजर ट्रेन और मालभाड़ा भी रेगुलेटर के दायरे में आ सकते हैं। इन खबरों की वजह से निवेशक आशंकित नजर आ रहे हैं।